शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार संसद मे पेश करेगी Cryptocurrency समेत 26 बिल
written by: sonali kesarwani
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरु होने जा रहा है इस सत्र के दौरान सरकार cryptocurrency तथा कृषि कानूनो की वापसी जैसे कुछ खाश मुददो पर विधेयक संसद मे ले कर आयेगी ।
●Cryptocurrency पर विधेयक क्या कुछ है इसमे
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार cryptocurrency से सम्बन्धित एक विधेयक पेश कर सकती है जिसको Cryptocurrency and Regulation of official Digital Currency Bill 2021 कहते है। इस विधेयक का उददेश्य निजी crpytocurrency को प्रतिबंधित करने तथा RBI द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा को विनियमत करने के लिये ढांचा तैयार करने की बात कही गई है। इस विधेयक मे हमारी संसदीय समिति ने यह सुझाव दिया की cryptocurrency पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नही है बल्कि इसे कानून के दायरे मे लाना चाहिए।
भारत मे अभी cryptocurrency के उपयोग को लेकर अभी ना कोई प्रतिबंध है और ना कोई नियमन की व्यवस्था।
Cryptocurrency क्या होती है, इसका किस तरीके से उपयोग किया जाता है
Cryptocurrency एक प्रकार की Digital Currency होती है, इसे हम बाकी Currency की तरह हाथो से नही छू सकते है। cryptocurrency एक peer-to-peer कैश प्रणाली है जो Computer Algorithm पर बनी होती है। इसमे खास बात यह है कि इस पर किसी भी देश का कोई नियंत्रण नही होता है और ना ही इस पर किसी निजी संस्था या किसी बैंक का कोई नियंत्रण होता है इसीलिये शुरुआत मे इसे illegal करार दिया गया था लेकिन बाद मे Bitcoin की लोकप्रियता को देखते हुए कई देशो ने legal कर दिया।
Bitcoin क्या होती है
Bitcoin एक प्रकार की cryptocurrency है, इसके द्वारा हम डिज़िटल तरीके से खरीददारी कर सकते है । दुनिया की पहली cryptocurrency है जो इतनी सफल हुई है यह दुनिया की सबसे महंगी Digital Currency है। इसके अलावा और भी cryptocurrency है जैसे- Ethereum, Ripple , Tether, Litecoin ऐसे बहुत सारे है। cryptocurrency की कीमत हमेशा घटती बढ़ती रह्ती है इसलिए इसकी खरीदते या बेचते समय हमेशा ये ध्यान देना चाहिए की Market मे इसकी क्या कीमत चल रही है।
● कृषि कानून निरसन विधेयक 2021
19 नवंबर को प्रधानमंत्री ने देशवासियो को सम्बोधित करते हुए बोले की वो तीनो कृषि कनूनो को वापस ले रहे है और आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र मे इसे कानूनी रूप से वापस लेने की प्रक्रिया को पूरा कर देगे ।
तो 29 नवंबर को शुरु होने जा रहे शीतकालीन सत्र मे सरकार इन तीनो कानूनो को वापस लेने की पूरी तैयारी कर लिया है।
● मादक पदार्थ एवं मन: प्रभावी औषधि संसोधन विधेयक 2021
इस विधेयक को भी संसद मे पेश करने की पूरी तैयारी मे है सरकार। यह विधेयक इससे सम्बंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया जा रहा है।
● दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संसोधन विधेयक 2021
यह विधेयक भी सम्बंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया जायेगा।
Great job..
ReplyDelete🙌🙌😊
DeleteBahut badhiya sonali🙂
ReplyDelete😊🙌
Delete👏👏
ReplyDelete🤗😊🙌
Delete👌👌👌👌👌
ReplyDeletethanku
Delete😊😊🙌
ReplyDelete