शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार संसद मे पेश करेगी Cryptocurrency समेत 26 बिल
written by: sonali kesarwani संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरु होने जा रहा है इस सत्र के दौरान सरकार cryptocurrency तथा कृषि कानूनो की वापसी जैसे कुछ खाश मुददो पर विधेयक संसद मे ले कर आयेगी । ●Cryptocurrency पर विधेयक क्या कुछ है इसमे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार cryptocurrency से सम्बन्धित एक विधेयक पेश कर सकती है जिसको Cryptocurrency and Regulation of official Digital Currency Bill 2021 कहते है। इस विधेयक का उददेश्य निजी crpytocurrency को प्रतिबंधित करने तथा RBI द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा को विनियमत करने के लिये ढांचा तैयार करने की बात कही गई है। इस विधेयक मे हमारी संसदीय समिति ने यह सुझाव दिया की cryptocurrency पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नही है बल्कि इसे कानून के दायरे मे लाना चाहिए। भारत मे अभी cryptocurrency के उपयोग को लेकर अभी ना कोई प्रतिबंध है और ना कोई नियमन की व्यवस्था। Cryptocurrency क्या होती है, इसका किस तरीके से उपयोग किया जाता है Cryptocurrency एक प्रकार की Digital Currency होती है, इसे हम बाकी Currency की तरह...